नवादा की मेडिकल छात्रा की रूस में हुई मौत, परिजनों ने लगाई शव को भारत लाने की गुहार

0

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजौर गांव की रहनेवाली रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने गई छात्र की मौत हो गयी। इस घटना के बाद गाँव में कोहराम मच गया है। परिजनों ने जिलाधिकारी समेत राज्य सरकार से अपनी लाडली के शव को भारत मंगवाने की गुहार लगायी है।

बताया जा रहा है की मंजौर गाँव के कृष्ण कुमार उर्फ शंभू सिंह की पुत्री पूजा कुमारी (22 वर्ष) रूस की किर्जिकिस्तान शहर में मेडिकल चतुर्थ बर्ष में पढ़ाई कर रही थी। वह पिछले तीन दिनों से बीमार चल रही थी. जिसकी इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गई।

swatva

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा पूजा चौथे वर्ष मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। तीन दिन पहले पेट से संबंधित कुछ तकलीफ होने के कारण वहीं अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। होनहार पुत्री के हज़ारो किलोमीटर दूर मौत से व्यथित परिजन अपनी लाडली का शव घर लाने के लिए हर तरह से प्रयासरत है।

बताया जा रहा है की चतुर्थ बर्ष की परीक्षा के वजह से वह घर नहीं लौटी थी। छात्रा पूजा के पिता नवादा में ब्लड बैंक चलाते हैं, पूरा परिवार नवादा शहर में रहता है। परिवार के साथ रहकर ही इंटर तक की पढ़ाई नवादा से पूरी की थी।

इंटर में अच्छे अंक से पास करने के बाद मेडिकल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के बाद परिजनों ने होनहार छात्रा का एडमिशन 2017 में करगी स्टेट मेडिकल अकादमी भिस्केक रूस के किर्जिकिस्तान में नामांकन करवाई गई थी। जहां वह तीसरे वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद चौथे वर्ष में प्रवेश की थी। 28 जून को मेडिकल परीक्षा होने के कारण छात्रा घर नहीं लौट सकी थी।

नवादा सांसद चंदन सिंह ने देश के गृह मंत्री सहित अन्य लोगों ने नवादा जिला की बेटी की रूस में हुई मौत के बाद वतन लाने की अपील की है। सांसद चंदन सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री से बात हुई है। पूजा को जल्द भारत लाया जाएगा। प्रक्रिया पूरी कराने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here