नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के पुन्थर पंचायत के मध्य विद्यालय पुन्थर में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। जिसके कारण स्कूल में पठन-पाठन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुन्थर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया जाना था। लेकिन साजिश के तहत दूसरे विद्यालय को उत्क्रमित कर किया गया है।
ग्रामीण जगदीश यादव, राजकुमार चौधरी, चंदेश्वर प्रसाद यादव, नारायण प्रसाद यादव, कुलदीप कुमार वार्ड सदस्य, गोपाल पासवान, सादो राजवंशी, विजो राजवंशी, रामचंद्र यादव, अखिलेश यादव, पप्पू यादव, दिलीप यादव आदि लोगों ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली थी कि पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय पुन्थर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया गया है।
इधर फिर जानकारी मिल रही है कि किसी दूसरे विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया जा रहा है। इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच और तालाबंदी बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुन्थर विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक स्कूल में तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इधर ग्रामीणों द्वारा स्कूल में ताला बंदी के बाद पठन-पाठन बाधित हो गया है। विद्यालय में ताला बंद होने से विभिन्न कक्षाओं के करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गई । बता दें इसके पूर्व मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया था।
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्यालय में तालाबंदी की जानकारी मिली है। स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह सिर्फ भ्रांति है कि मध्य विद्यालय पुन्थर को उत्क्रमित कर हाईस्कूल नहीं बनाया गया। पुन्थर पंचायत में किसी स्कूल के पास 70 डिसमिल जमीन नहीं है। इस पंचायत में कोई भी स्कूल उत्क्रमित नहीं हुआ है। 9 वीं की पढ़ाई के लिए कई विद्यालयों का सर्वेक्षण हुआ है। उसमें एक विद्यालय को उत्क्रमित करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। वहां से जिस विद्यालय का आदेश आएगा वहां 9 वीं की पढ़ाई शुरू होगी, संजय कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा।