नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरावां निवासी एक उभरते राष्ट्रीय निशानेबाज और होनहार छात्र की दिल्ली के एक होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक निशानेबाज प्रियांशु कुमार चौरसिया एक शूटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नयी दिल्ली गया था। बताया जाता है कि रविवार की रात दिल्ली के एक होटल में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद से उसके घर व गांव में कोहराम मच गया।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव निवासी राजेंद्र चौरसिया के पुत्र प्रियांशु कुमार के चाचा मनोज चौरसिया ने बताया कि प्रियांशु आठ अक्टूबर को अपने कोच के साथ दिल्ली गया था। वहां वह होटल ‘कलेक्शन ओयो’ में ठहरा हुआ था। होटल कर्मियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि प्रियांशु बाथरूम में नहाने गया था। वहीं उसे करंट लग गया। जिसके बाद उसे अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चाचा मनोज ने बताया कि प्रियांशु देहरादून में रहकर पढ़ाई लिखाई के साथ ही निशानेबाजी के भी गुर सीख रहा था।
पिछले साल केरल के तिरूवनंतपुरम में आयोजित प्रतियोगिता में उसने परचम लहराया था और उसका चयन नेशनल टीम के लिए हुआ था। 15 साल की उम्र में ही वह कई गोल्ड मेडल जीत चुका था। पिछले साल 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था। चाचा ने बताया कि प्रियांशु का ओलंपियाड का सपना अधूरा रहा गया।
घटना के बाद शिक्षक पिता राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया उर्फ राकेश कुमार, माता विमला देवी सहित पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दूसरी ओर जिले के एक होनहार छात्र की मौत से खेल प्रेमियों में मायूसी छा गई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity