नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसोती बाजार के चार दुकानदार व एक किसान से लेवी की मांग नक्सलियों द्वारा की गई है। ज्वेलरी दुकान मालिक मनोज लाल पिता चंद्रिका लाल से छः लाख, महेंद्र स्वर्णकार से सात लाख, किराना स्टोर के मालिक सफदर अली से छः लाख, विकास मेडिकल के मालिक अशोक लाल से सात लाख तथा किसान महावीर यादव से पांच लाख रुपए लेवी की मांग की गई है।
लेवी की मांग 14 सितंबर को डाक के माध्यम से लेटर भेज कर किया गया है। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी लेटर के माध्यम से दिया गया है। एक साथ पांच पांच लोगों से लेवी की मांग से बकसोती बाजार के सभी दुकानदार दहशत में हैं।
मंगलवार को डर के मारे दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर में दुबके रहे। वहीं जिन पांच लोगों से लेवी की मांग की गई है उन सभी का परिवार काफी दहशत में हैं।
जहां विश्वकर्मा पूजा के दिन बाजार में दिन भर चहल पहल रहता था वहीं डर के मारे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। एक्का दुक्का लोग ही बाजार में नजर आ रहे थे। वहीं लोग खबर सुनकर पीड़ित के घर पहुंच कर हालचाल ले रहे थे। उनके घरों के पास बहुत सारे लोगों की भीड़ इकट्ठा थी जो किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे।
पूछे जाने पर मनोज वर्णवाल, महेंद्र स्वर्णकार, सफदर अली, अशोक लाल तथा महावीर यादव ने कहा कि हमलोगो से लेवी की राशि झारखंड के गावां ब्लौक के पिछे पहुंचाने को कहा गया है। लेवी की मांग करने वाले लेटर पर अपना नाम दिपक कुमार पता गांवा ब्लौक के पास लिखा है। वहीं रूपये लेकर आने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि रूपया नहीं देने व पुलिस को सूचना देने पर बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बावजूद बाजारवासियों डर का माहौल बना हुआ है।