नवादा के बहुचर्चित गौरव हत्याकांड में दो गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा जिलांतर्गत शाहपुर ओपी के बोझवां गांव में इंदल यादव के 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने महज 48 घंटे में कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक बालक का मोबाइल फ़ोन एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया गया है।
इस बाबत बुधवार को वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर पकरिवारवां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद एस के निर्देश पर टीम गठित कर मामले का उद्भेदन किया गया है। एसडीपीओ श्री साहा ने बताया कि घटना के पीछे अपराधियो का मुख्य उद्देश्य फिरौती वसूली करने था लेकिन अपरिपक्व अपराधियों ने बालक की हत्या कर दी। एसडीपीओ के मुताबिक घटना को अंजाम तक पहुचने वाले वारिसलीगंज थाना के मुर्गियांचक ग्रामीण रामचंद्र तांती के पुत्र आशीष कुमार तथा उसके मित्र मुर्गीयाचक टोला गोपालपुर मुसहरी निवासी दयाल मांझी के पुत्र मिठ्ठू मांझी को बुधवार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। बताया गया कि आशीष की गिरफ्तारी नालंदा जिले के परवलपुर से की गयी। आशीष के साथ मृतक बालक का एपल कंपनी का मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। बाद में आशीष की निशानदेही पर घटना में शामिल मिठ्ठू मांझी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने किशोर गौरव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश बाद गठित टीम में वारिसलीगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक लालबिहारी पासवान, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई नित्यानंद शर्मा, शाहपुर ओपी अध्ययक्ष नागमणि, पकरिवारवा एसएचओ सरफ़राज़ इमाम, डीआईयू के एसआई उदय कुमार सिंह, रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

फिरौती के उद्देश्य से अपराधियों ने बालक को किया था अगवा

बता दें कि बोझवां ग्रामीण इंदल यादव का पुत्र गौरव कुमार का अपहरण 17 मई को फिरौती वसूली के उद्देश्य से उसके नजदीकी व्यक्ति द्वारा कर के मुर्गीयचक लाया गया था। बालक के शोर मचाने के दौरान शांत करने के लिए अपराधियो ने गला दवाकर हत्या कर दी। बाद में बालक के शव को बोरी में बंद कर मुर्गीयाचक बधार के पैन में फेंक दिया था जिसे वारिसलीगंज पुलिस ने 20 मई को बरामद किया था।
पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अपराधियो द्वारा बालक को अगवा करने का मुख्य उद्देश्य फिरौती वसूल करना था। लेकिन अपरिपक्व अपराधी ने बालक की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधियों को महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया ।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here