नवादा : नवादा एसटीएफ की टीम ने राजधानी पटना में छापा मारकर हाईकोर नक्सली श्रीनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सिरदला पुलिस के हवाले किया गया है। सिरदला थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि नक्सली श्रीनाथ सिंह सिरदला थाना कांड संख्या 264/016 का फरार अभियुक्त है। थाना क्षेत्र के खरौन्ध डीह निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर लेवी को लेकर 4 नवम्बर 2016 की रात में पोकलेन समेत पांच वाहनों को आग के हवाले करने और अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत कायम करने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पटना जिले के खीरी थाना क्षेत्र स्थित जहारु गांव निवासी श्रीनाथ सिंह द्वारा नक्सलियों को गोली व हथियार समेत अन्य जरूरत के समान की आपूर्ति की जाती थी। नवादा जिला के कौआकोल, गोविंदपुर, रजौली, सिरदला समेत विभिन्न जंगली इलाकों में नक्सली कार्रवाइयों में भी वह सहयोगी रहा है। गिरफ्तार नक्सली ने कई मामलों का खुलाशा किया है।
माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू
नवादा : रजौली में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। ऑपरेशन में कोबरा 205, एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं। चारों तरफ से नक्सलियों को घेरने की कोशिश की जा रही है। नेतृत्व एएसपी अभियान कुमार आलोक कर रहे हैं। मालूम हो कि एक दिन पूर्व मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को ढ़ेर कर दिया था, जबकि दो अन्य जख्मी हालत में पकड़े गए थे।