नवादा जेल में जदयू नेता की मौत के बाद हंगामा, बजी पगली घंटी

0

नवादा : मंडल कारा नवादा में मारपीट के मामले में बंद एक कैदी की आज शुक्रवार को मौत के बाद जेल में कैदियों ने हंगामा खङा कर दिया। कैदियों के हंगामे के बाद पगली घंटी बजा आक्रोश को शांत कराने का प्रयास किया गया।
बताया जाता है कादिरगंज ओपी के पौरा गांव जदयू अध्यक्ष दिनेश यादव पर मारपीट का आरोप था। उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। शुक्रवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद मंडल कारा में इलाज आरंभ किया गया। लेकिन उनकी मौत हो गयी। बाद में सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस क्रम में कैदियों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा खङा किया। जबतक स्थिति खराब हो पगली घंटी बजा दी गई। मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने वहां हंगामा खङा कर दिया। कारा प्रशासन पर इलाज में लापरवाही की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने शव के साथ प्रजातंत्र चौक को जाम कर दिया। जाम से नगरवासियों के साथ अन्य स्थानों पर आने जाने वालों की परेशानी बढ गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here