नवादा : जिले में बालू माफिया का मनोबल इतना उंचा है कि पुलिस, खनन के साथ वन विभाग के अधिकारियों तक पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र का है जहां प्रशिक्षु डीएफओ समेत वन कर्मचारी पर हमला कर बालू समेतू ट्रैक्टर ले जाने में सफल रहे हैं। फिलहाल कोई अधिकारी मुंह खोलने से परहेज कर रहा है लेकिन सूत्रों ने घटना की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि वन अधिकारियों को फुलवरिया जलाशय के पास बालू माफियाओं के द्वारा बालू की चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्ण, सिपाही गौतम ओझा, वनरक्षी पूना रविदास के साथ प्रस्थान कर गये। कुछ बालू लदे ट्रैक्टर जप्त कर लिया, तभी बालू माफियाओं ने मारपीट आरंभ कर दिया। मारपीट के क्रम में मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। जप्त ट्रैक्टर ले जाने में सफल रहा।
बता दें फुलवरिया जलाशय वन क्षेत्र से पुलिस की मिलीभगत से प्रतिदिन करीब सैकड़ों ट्रैक्टर बालू निकसी किया जाता है। उक्त धंधे में कई सफेद पोश शामिल हैं जिन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने से वन कर्मचारी स्पष्ट कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।