ED के शिकंजे में बड़बोले नवाब मलिक, जानें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन…
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ईडी की एक टीम ने आज बुधवार को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। नवाब मलिक को धनशोधन और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम तथा उसके भाई इकबाल कासकर से कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम आज सुबह मलिक को उनके घर से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने रिपोर्टरों से चलते—चलते कहा कि वे डरेंगे नहीं, बल्कि लड़ेंगे। ईडी ने मलिक को आज धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक मामले में पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था। मलिक हाल ही में तब से चर्चा में हैं जबसे उन्होंने मुंबई के पूर्व एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े पर कई निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे। समीर वानखेड़े से नवाब मलिक की रंजिश तब से है जब गत वर्ष एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान को मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन, संपत्ति की अवैध खरीद—फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने सप्ताह भर पहले मुंबई में छापेमारी की थी। इस दौरान नवाब मलिक का नाम मामले में सामने आया जिसके बाद जांच हुई और आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।