बड़बोले नवाब मलिक ने वानखेड़े फैमिली से मांगी माफी, HC ने पूछा क्यों न हो एक्शन?

0

मुंबई/नयी दिल्ली : एनसीपी के बड़बोले नेता नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता और परिवार से हाईकोर्ट में माफी मांगी। इसपर कोर्ट ने उसे पूछा कि क्यों न उपनर एक्शन लिया जाए। वानखेड़े के पिता की ओर से दायर मानहानि केस में नवाब मलिक हाईकोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने उन्हें एक हलफनामा दायर कर यह बताने को कहा कि जानबूझकर अदालत के आदेश का उल्लंघन करने की वजह से उनपर कार्रवाई क्यों ना की जाए।

कोर्ट के आदेश की अवहेलना, आर्यन खान मामला

मलिक को कोर्ट में इसलिए माफी मांगनी पड़ी क्योंकि वानखेड़े के परिवार के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करने का वादा करने के बावजूद उन्होंने ऐसा किया। इसे हाईकोर्ट ने गंभीर माना और तब मलिक को पूछा कि उनपर कार्रवाई क्यों ना की जाए?

swatva

मालूम हो कि अक्टूबर में वानखेड़े ने एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और दावा किया था कि जहाज से मादक पदार्थ जब्त किए गए। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्य लोग आरोपी हैं। छापेमारी के बाद, महाराष्ट्र के मंत्री मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एनसीबी अधिकारी जन्म से मुस्लिम थे और सरकारी नौकरी पाने के लिए एक फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया। उन्होंने दावा किया था कि वानखेड़े अनुसूचित जाति के नहीं हैं। वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here