नववर्ष व जन्मदिन के मौके पर राज्यपाल से मिले बीआईए के प्रतिनिधिमंडल

0

पटना : नववर्ष व जन्मदिन के मौके पर राज्यपाल फागू चुहान से बुधवार को राजभवन में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों सहित आमजन ने मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन व नववर्ष की बधाई दी। राज्यपाल ने भी सभी का स्वागत किया और मुलाकात करने वालों को भी नववर्ष की बधाई दी।

राज्यपाल से बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर नववर्ष और जन्मदिन की शुभकामना दी। राज्यपाल फागू चौहान ने भी नए वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि वर्ष 2020 सभी के लिए सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। गर्वनर ने कहा कि नव वर्ष में सबके जीवन और समाज में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का ऐसा वातावरण बना रहे जिससे राष्ट्रीय एकता और सद्भावना बनी रही तथा बिहार सतत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

swatva

बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के नेटवर्किंग कमिटी के चेयर पर्सन मनीष तिवारी ने बिहार में उच्च शिक्षा में हो रहे बदलाव और सुधार के लिए राज्यपाल को बधाई दी। बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से बिहार के विश्वविद्यालयों में उद्योग और स्टार्टअप जैसे विषयों की पढ़ाई शुरू करवाने का आग्रह किया। गवर्नर के तरफ से इसको लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला है। साथ ही गवर्नर फागू चौहान ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन को जरुरत पड़ने पर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान, उपाध्यक्ष ओपी सिंह, बीआईए के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोयनका, नेटवर्किंग कमिटी के चेयर पर्सन मनीष तिवारी और कोषाध्यक्ष सुजेश सौरभ ने राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन के मौके पर मिलकर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here