Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

नववर्ष के मौके पर इस तरह मस्ती कर रहे हैं पटनावासी

पटना : राजधानी पटना में नववर्ष के मौके पर हजारों लोग अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान, ईको पार्क, बुद्धा पार्क तथा पटना सिटी में अवस्थित पवित्र गुरूद्वारा पहुंचे हैं। जहाँ करीब दर्जनों गोलगप्पा, चार्ट, चौमिन की दुकानें सजी हुई हैं। लोग आज अंग्रेजी नववर्ष को बहुत धूमधाम से पटना शहर के सड़कों पर भी मना रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे, नौजवान, युवतियां और युवक बड़ी तादाद में पहुंचे हैं।

अनुमान है कि जैविक उद्यान की अच्छी खास आज कमाई होगी, प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक दो हजारों युवक युवतियां अंदर प्रवेश कर चुके हैं। वहीं जैविक उद्यान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर जिला प्रशासन भी जगह-जगह रोड को वनवे कर दिया गया है।

जैविक उद्यान के बाद सबसे ज्यादा भीड़ राजधानी के वाटिका यूको पार्क में भी देखने को मिल रहा है। ईको पार्क में बच्चों के लिए झूला तथा खेलने का उचित प्रबंध किया गया है। नववर्ष के मौके पर घूमने निकले लोगों ने घर से खाना बनाकर लाए हैं और पिकनिक के तौर पर पूरा परिवार बैठकर खाना खा रहे हैं। लोगों के द्वारा अंग्रेजी नववर्ष को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के सभी पार्कों में आज अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

पटना सिटी में स्थित गुरुद्वारा में भी लोगों की बहुत भीड़ देखी जा रही है। क्योंकि अभी प्रकाशपर्व भी चल रहा है। जहाँ सिख समुदाय के हजारों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इसके आलावा राजधानी के गाँधी मैदान, कुम्हरार पार्क, शिवजी पार्क, ऊर्जा मैदान और एस के पुरी पार्क में युवाओं की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।