नवादा : नौकरी के दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार ठग के पास से एक पिस्टल, दो मैगजिन, 4 जिन्दा कारतूस, 50 हजार रूपये नगद, दर्जनों एटीएम कार्ड के साथ कई मोबाईल बरामद किया गया है। चेहरा पहचानों इनाम पाओं का दूसरा रूप पैसा दो नौकरी पाओं के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी का किया जा रहा था धंधा। रविवार को नगर थाना में सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह बहुत बड़ी सफलता है। साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए नवादा पुलिस कटिबद्ध है। सदर एसडीपीओ श्री झा ने बताया कि साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए अभियान चलता रहेगा।
श्री झा ने बताया कि शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने नगर के प्रसाद विगहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास तीन संदिग्ध युवक घुर रहा था। इसी बीच गश्ती कर रही पुलिस ने सूचना की सत्यापन के लिए वहां पहुंची। पुलिस को पहुंचते देख तीन युवक बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी गश्ती प्रभारी और सशस्त्र बलों के सहयोग से भाग रहे तीनों युवक को बिना नम्बर का लाल रंग का अपाची बाइक के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के कुंजैला निवासी द्वरिका प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, उमेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार तथा उसी गांव निवासी भोला प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल है।
उन्होंने बताया कि नीरज कुमार के पास से पीएनबी का एक एटीएम, कारपोरेशन बैंक का एक एटीएम तथा 25 हजार रूपये नगद के साथ रेडमी का दो मोबाईल बरामद किया गया। जबकि कुन्दन के पास से फिनो पेमेन्ट बैंक का एक एटीएम, 25 हजार रूपये नगद, विवो का एक मोबाईल तथा बिना नम्बर का लाल रंग का अपाची बाइक बरामद किया गया। विकास कुमार के पास से रेडमी का एक मोबाईल के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
एसडीपीओ श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार कुन्दन, विकास तथा नीरज के निशानदेही पर कुंजैला गांव में छापेमारी कर राजकुमार, सत्येन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मरबल कुमार, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार तथा सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पंकज के पास से .65 बोर का पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस तथा दो मैगजिन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक एटीएम फ्रॉड का मास्टर माइंड है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार सहित कई दारोगा व अन्य लोग मौजूद थे ।
नौकरी के नाम पर किया जाता है ठगी:-
गिरफ्तार एटीएम फ्रॉड युवक के अनुसार पहले पढ़े लिखे युवक के मोबाईल पर विभिन्न विभाग में नौकरी लगाने की बात करते है। झांसा में आने के बाद सबसे पहले उससे फार्म बगैरह भरवाने के नाम पर कुछ राशि अपने बैंक एकाउंट पर मंगवाया जाता है। उसके बाद उसका रिसीविंग उसे व्हाट्सअप के द्वारा भेज दिया जाता है।
रिसीविंग पाने के बाद उसका विश्वास बढ़ जाता है। और फिर परीक्षा और उसके बाद सलेक्शन हो जाने के नाम पर उससे मोटी रकम मंगाया जाता है। जैसे ही खाता में रूपये आता है बिना समय गवाये एटीएम के माध्यम से ठगी किये गये रूपये को निकाल लिया जाता है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity