Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश नालंदा बिहार अपडेट

मार्च तक पूरा हो जाएगा नेचर सफारी का काम- सीएम नीतीश

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे हैं। जहाँ वे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में बन रहे नेचर सफारी के ग्लास ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह ब्रिज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि इसका काम मार्च तक पूरा हो जायेगा, इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले मैंने जू सफारी की रूपरेखा तैयार की उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यहां के प्रकृति के बारे में जानने के लिए नेचर सफारी का निर्माण होना चाहिए और मैंने फिर इस नेचर सफारी का निर्माण शुरू कराया। उन्होंने कहा कि खासकर बच्चे और युवा नेचर के बारे में आकर जान सकेंगे।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि यह घने जंगलों में है, इसलिए सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। मार्च तक या फिर थोड़ा आगे-पीछे यह बनकर तैयार हो जाएगा और फिर पर्यटक इसका आनंद उठा सकेंगें।