Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, पत्रकारों को नहीं मिल रही दारू इसलिए CM से हैं नाराज

पटना : बिहार में गठित हुई नई सरकार को अभी मात्र 10 दिन हुए हैं और यह सरकार लगातार विवादों में सामने आ रही है। पहले सरकारी मंत्रियों के साथ रिश्तेदार का बैठना उसके बाद तिरंगा विभाग फिर गया विष्णुपद विभाग और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक और विवादास्पद बयान दिया गया है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के सांसद ललन सिंह मंगलवार को अपने संसदीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे, इसी दौरान जनता को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार के पत्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी नाराज हैं, इसलिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खबर लिखते हैं रहते हैं। ललन सिंह ने कहा कि इसकी मुख्य वजह है कि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कर दी है जिससे पत्रकारों को मौज- मस्ती करने नहीं मिलता है, ऐसे में नीतीश कुमार करे भी तो क्या करें वह बिहार की जनता को देखें या पत्रकारों की मौज मस्ती को।

दरअसल, मुंगेर सांसद अपने कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के अलग-अलग गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर उसको संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान उनके प्रखंड के महसोना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से यह विवादित बयान दिया। हालांकि, इस कार्यक्रम में ललन सिंह नीतीश कुमार द्वारा लाए गए शराबबंदी कानून की तारीफ कर रहे थे, लेकिन तभी उनकी जुवान फिसल गई और उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया।

नीतीश का विनाश जल्द ही सुनिश्चित

इधर, ललन सिंह का बयान आने के तुरंत बाद से भाजपा इसको लेकर वापस से हांगमे में मूड में आ गई है। भाजपा के फारवर्ड विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि ललन सिंह शराबबंदी को लेकर बात कर रहे हैं जबकि कोई ऐसा दिन नहीं होगा जिस दिन वह शराब नहीं पीते हैं। सही मायने में उनके खून की जांच करवानी चाहिए और इसे सार्वजनिक भी करना चाहिए। ताकि सभी को उनका हकीकत मालुम हो। हकीकत तो यह है कि उनसे पत्रकार ही नहीं बल्कि आम जनता भी नाराज हो गई है।नीतीश का विनाश जल्द ही सुनिश्चित है।