Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट मनोरंजन

नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशीप में दिखेगा बिहार की बेटी आद्रिका का जलवा

पटना : बिहार की चौदह वर्षीया बेटी आद्रिका का चयन फिर से राज्य बॉस्केटबॉल टीम में हुआ है। इससे पहले भी वह नेशनल खेल कर लौटी है। गुजरात में हो रहे 69वें नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उसका सेलेक्शन हुआ है। उसकी टीम में अधिकांश रेलवे की खिलाड़ी शामिल हैं। कार्मेल स्कूल भागलपुर में पढ़ाई के दौरान भी वह नेशनल खेलने गई थी। उसके बाद पटना कार्मेल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान फिर से बॉस्केटबॉल टीम में उसका सेलेक्शन हो गया। बढ़िया प्रदर्शन के कारण ही उसका लगातार दूसरी बार सेलेक्शन हुआ है। टीम में हाजीपुर, सिवान की लड़कियां शामिल हैं। उधर, आद्रिका के बेहतर प्रदर्शन को देखकर कोच भी काफी प्रसन्न हैं। उन्हें भरोसा है कि आद्रिका एक न एक दिन देश के लिए जरूर खेलेगी। आद्रिका के नेशनल में सलेक्शन होने के बाद भागलपुर और पटना कार्मेल स्कूल के शिक्षकों में भी खुशी है। टीम के कोच ने बताया कि टीम अजिमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से भावनगर के लिए रवाना हो चुकी है। पांच से बारह तारीख के बीच होने वाले मैच में बिहार टीम खेलेगी। उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। उधर, आद्रिका की मां रानी चौबे काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बेटी खुली आंखों से भी बॉस्केटबाल का ही सपना देखती है। उनके जुनून को देखकर लगता है कि वह प्रदेश और देश का नाम जरूर रौशन करेगी। किसी भी मां के लिए इससे सुखद पल क्या हो सकता है कि चौदह साल की बेटी आज प्रदेश के लिए खेलने जा रही है। मेरी दुआ है कि बेटी अच्छा खेले और देश का नाम रौशन करे।

(रानी चौबे)