Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

नरसंहार कराने वाले के झांसे में नहीं आएंगे दलित : सुमो

भाजपा कार्यालय में मनाया गया संत रविदास जयन्ती

पटना : संत रविदास के जयंती को लेकर बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव और कन्हैया कुमार पर जमकर हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आज रविदास जयंती मनाने की होड़ मची रहती है। लेकिन, सब जानते हैं कि किसकी सरकार थी जब सूबे में दलितों को काटा जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है तबसे बिहार में दलितों के नरसंहार नहीं हुए हैं। हमने पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया और आज 1200 से अधिक मुखिया दलित समाज से बने हैं। बिहार में साढ़े 9 हजार विकास मित्र हैं, ये सभी दलित हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि कुछ नक्सली और वामपंथी लोग आजकल बिहार में सभा कर रहे हैं,तथा उस सभा कौन लोग जा रहे हैं ? यह सबको पता है। एक ही धर्म के लोग जा रहे हैं जिनका आप कपड़ा देखकर भी पहचान कर सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल कुछ लोग मुस्लिम दलित गठजोड़ बनाने में लगे हुए हैं। जो लोग इस तरह से तोड़ने की राजनीति करना चाहते हैं वे लोग यह समझ जाएं कि ऐसा नहीं होगा। दलित अपने बलबूते चुनाव जीतेंगे। और जबतक ऐसा नहीं होगा तब तक आरक्षण लागू रहेगा।