Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

नरेंद्र मोदी की जबर्दस्त कामयाबी, मसूद ग्लोबल आतंकी घोषित

नयी दिल्ली : आतंक के खिलाफ लड़ाई में आज भारत की मोदी सरकार को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने पाकिस्तानी आतंकी और जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्त घोषित कर दिया। इससे पूर्व चार बार उसके खिलाफ लाए गए बैन को चीन ने वीटो कर दिया था। लेकिन आज चीन की एक नहीं चली और उसे भी भारत समेत अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन के प्रस्ताव के सामने झुकना पड़ा। इसे भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

नक्सली हमले पर तंज कसने वालों को सूंघ गया सांप

गौरतलब है कि आज ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हो गए। इसके बाद विपक्षी कांग्रेस और बॉलीवुड के कुछ रैडिकल लोगों ने नक्सली हमले को लेकर मोदी सरकार पर तंज भी कसे थे। लेकिन शाम में जैसे ही खबर आयी कि यूएन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया, भारत में सभी मोदी विरोधियों को जैसे सांप सूंघ गया। मालूम हो कि अभी हाल ही में भारत के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले को जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने ही अंजाम दिया था। इस हमले में 50 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।