अगस्त क्रांति के दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने रक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए बड़े फैसले- सुशील मोदी

0

पटना: सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाता किसान का सम्मान बढ़ाने और उनकी आमदनी दोगुनी करने वाले कार्यक्रमों की सुनहरी श्रृंखला में 1 लाख करोड़ की राशि वाला कृषि आधारभूत संरचना फंड भी जोड़ दिया। इसमें बिहार के लिए 3,980 करोड़ रुपये होंगे।

केंद्र सरकार ने इस फंड के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी कर शुरूआत की। इस फंड से पैक्स, किसान स्वयं सहायता समूह, कृषि उद्यमी आदि को सात साल तक के कर्ज पर 3 फीसद ब्याज अनुदान मिलेगा और 2 करोड़ तक के ऋण की गारंटी सरकार लेगी। यह कर्ज कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, पैक हाउस और मार्केटिंग सुविधाओं के विकास के लिए दिया जाएगा।

swatva

भंडारण की सुविधाएँ विकसित होने से किसान अपने उत्पाद औने-पौने में नहीं, बल्कि अच्छे मूल्य पर बेच सकेंगे। कृषि आधारभूत संरचना फंड ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित होगा।

वहीं सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच फ्रांस से मिले पांच अत्याधुनिक राफेल विमानों की तैनाती, 59 चीनी मोबाइल ऐप पर रोक, चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और किसी भी योजना में चीनी कंपनियों को ठेका न देने के बाद भारत सरकार ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने का फैसला किया।

रक्षा मंत्रालय ने 52000 करोड़ रुपये से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का फैसला किया। इससे घरेलू मैन्यफैक्चरिंग उद्योगों इससे 4 लाख करोड़ के आर्डर मिलने की उम्मीद है। अगस्त क्रांति के दिन रक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए बड़े फैसले कर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने ” जय जवान, जय किसान” कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here