नर सेवा ही नारायण सेवा – अश्विनी कुमार चौबे

0

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को मोतियाबिंद महाशिविर का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। इस महाशिविर का आयोजन चौसा बक्सर मेन रोड कृतपुरा दानी कुटिया में हुआ। यह महाशिविर मार्च तक चलने वाला है। इस महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह महाशिविर चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हो रहा है।

समय पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन से नेत्रहीनता को किया जा सकता है दूर

अश्विनी चौबे ने इस कार्यकर्म का शुभारंभ करते हुए कहा कि समय पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन से नेत्रहीनता को दूर किया जा सकता है। नेत्रहीनता का एक प्रमुख कारण मोतियाबिंद भी है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का बड़ी संख्या में लाभ उठाएं इसके लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलता रहेगा। । उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। रोगियों की मदद करना पुण्य का कार्य है। इस पुनीत कार्य में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जो मोतियाबिंद से ग्रसित हैं। उसे शिविर तक लाएं।

swatva

टेलीमेडिसिन की सुविधा भी होगी उपलब्ध

जानकारी हो कि इस महाशिविर में रोगियों के लिए विशेष चिकित्सीय परामर्श का व्यवस्था किया गया है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से पटना एम्स के डॉक्टर उन्हें चिकित्सीय परामर्श देंगे। इसके साथ ही रोगियों के सहायक के लिए खून जांच आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही ऑपरेशन भी आधुनिक तरीके से किया जाएगा।

इस महाशिविर में आधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद को नरम करके कुछ ही सेकंड में बिना काटे, बिना टांके, बिना इंजेक्शन और बिना पट्टी के निकाला जा सकता है। आधुनिक फेको मशीन से सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का ऑपरेशन होगा।

मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

इस महाशिविर में मरीजों को निशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, दवाई, काला चश्मा और हलवा, एक कंबल, 2 किलो चावल, आधा किलो मीठी बूंदी और 100 रुपए का किराया भाड़ा नगद दिया जाएगा। श्री रणछोड़ दासजी बापू चैरिटेबल एवं श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के द्वारा मोतियाबिंद का महा शिविर लगाया जा रहा है। निशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण 31 जनवरी से 30 मार्च तक होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

इस शुभारंभ कार्यक्रम को रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अंधापन नियंत्रण राज्य स्वास्थ्य समिति डॉक्टर श्री हरिश्चंद्र ओझा, सिविल सर्जन जितेंद्रनाथ, दक्षिण बिहार सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेंद्र प्रसाद ।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, बक्सर से विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी, श्री रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वाशानी, श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी कृष्णकांत ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा पूर्व प्रत्याशी भागलपुर अर्जित चौबे, अविरल चौबे पूर्व उपाध्यक्ष कीड़ा मंच भाजपा बिहार प्रदेश आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर एसडीएम केके उपाध्याय डीएसपी गोरख राम, प्रदीप राय बैकुंठ शर्मा, नर्मदेश्वर तिवारी राजेश प्रसाद राघव, अरुण मिश्रा सत्येंद्र कुँवर, निर्भय राय, हीरामन पासवान, राजेश सिंह, स्वरूप तिवारी, जे पी राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here