Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नमो को लेकर ट्वीटर वार में उलझे सुमो व तेजस्वी, जानिए असल वजह

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर हुई इस भिड़ंत की जड़ में हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। दरअसल, हुआ यूं कि दो ​दिन पहले
मुजफ्फरपुर की एक जनसभा में सुशील मोदी (सुमो) ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल के अंदर जितना काम किया है, उतना काम विरोधियों को करने में तीन जन्म लग जाएंगे। उनका यह बयान अखबारों में छप गया।
मंगलवार को सुशील मोदी ने उस खबर की फोटो को ट्वीट कर दिया। फिर क्या था। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मौका मिल गया।
बुधवार को तेजस्वी ने सुशील मोदी के ट्वीट को टैग करते हुए एक नया ट्वीट कर दिया। तेजस्वी ने लिखा— ”सही बोला, नीरव मोदी, ललित मोदी, रेखा मोदी, राजकुमार मोदी जैसे भगौडों को भगाने में किसी को तीन नहीं 30 जन्म लेने पड़ते लेकिन नमो ने पाँच साल में पूरे कुल को देश का लाखों करोड़ लुटाकर भगा दिया। और बताइए, सृजन घोटाले के धन से आपके भाई का रियल इस्टेट का काला कारोबार कैसा चल रहा है?”
जाहिर सी बात है कि तेजस्वी ने अपने ट्वीट के माध्यम से सुशील मोदी के बहाने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर अभी तक किसी की प्रतिक्रिया नहीं आयी है।