नल-जल का पानी खेत तक नहीं पहुंचाया तो क्षतिग्रस्त किया पाईप व अन्य सामान

0

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड सुभानपुर पंचायत की डी हरी गांव में दबंग ने नल-जल पानी खेत तक पहुंचाने से इंकार करने पर कोहराम मचा दिया. न केवल पाईप को क्षतिग्रस्त किया बल्कि बिजली मीटर समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ऐसा करने से पूरे गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। दबंगई ऐसी की गांव के लोग भयवश मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार गांव के विपीन सिंह नामक युवक नल-जल का पाईप अपने खेत तक पहुंचाने का दबाव कर रहा था।

ठेकेदार के इंकार के बाद से ही वह खार खाये बैठा था। उसके इस कार्य में ग्रामीणों ने भी सहयोग नहीं किया। ऐसा नहीं करने पर पहले गांव के उत्तर लगे ट्रांसफर में शार्ट लगा जला डाला जिससे दर्जनों घरों के पंखा आदि जलकर खाक हो गया. विरोध करने पर कई की जमकर धुनाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो नल-जल योजना में जमकर उत्पात मचा योजना को ठप कर दिया. परिणाम है कि पूरे गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है।

swatva

अगर तस्वीरें झूठ नहीं बोलती तो सारी कहानी बयां कर करने के लिए काफी है। उसके ऐसा करने से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हुआ बल्कि गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ग्रामीण भयवश चुप्पी साध रखा है तो प्रशासन भी ऐसे असामाजिक तत्व के विरुद्ध संज्ञान नहीं ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here