नालंदा : नालंदा में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तथा 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस हिलसा से नालंदा के चिकसौरा जा रही थी। अचानक ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बस एक गड्ढे में जा गिरी। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया जहां पांच लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है। हादसे से गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर तोड़फोड़ की और बस को आग के हवाले कर दिया। लोगों का कहना था कि इस रूट पर ड्राइवर अक्सर मनमाने तरीके से बस चलाते हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया और एक दमकल गाड़ी में भी आग लगा दी। बाद में लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार चिकसौरा मुख्य मार्ग पर बस 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। वहीं चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity