Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नालंदा बिहार अपडेट

नालंदा में निगरानी ने आवास सहायक को घूस लेते दबोचा

बिहारशरीफ : पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने आज नालंदा जिले में एक आवास सहायक को 10 हज़ार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला थरथरी प्रखंड का है जहां आवास सहायक विकास कुमार ने एक लाभुक को आवास दिलाने के बदले में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। आज जैसे ही उसने लाभुक से रिश्वत के रुपए लिये, उसे दबोच लिया गया।

हाजीपुर में पौने 17 लाख रुपयों से भरा एटीएम काट ले भागे बदमाश

बताया जाता है कि थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत के आवास सहायक द्वारा घूस मांगे जाने की सूचना उक्त लाभुक ने पटना के निगरानी विभाग को दी थी। विभाग ने इसका सत्यापन कराया और फिर पुष्टि होते ही जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार करने के बाद आवास सहायक को पटना ले गई जहां उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से नालंदा जिले में आवास विभाग के कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।