नालंदा DM हुए कोरोना संक्रमित, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वहीं उनके ही गृह जिले के जिलाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में राज्य सरकार के मंत्री से लेकर आईएएस अधिकारी तक इसकी चपेट में आ रहे हैं।इसी कड़ी में नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो आईएएस योगेंद्र सिंह लगातार कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। कोरोना काल में उनके कंधे पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी। फिलहाल संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आवास को सेनेटाइज किया जा रहा है। गौरतलब हो कि नालंदा के सिविल सर्जन पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने आरआइसीसी सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया था।बैठक में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।