नाला उड़ाही के नाम पर निगम में भारी घपला, जांच शुरू

0

पटना : पटना नगर निगम और बुडको में हुए भारी घपले ने पटना को गंदे तालाब में तब्दील कर दिया। आज दिन भर निगम और बुडको के कार्यालयों में नाले के नक्शे की खोज होती रही। लेकिन अभी तक नक्शा नहीं मिला। वैसे ही गायब हो गया है जैसे कोई युद्ध का रणनीतिक नक्शा।

सन्नाटे में हैं आयुक्त अमित, अनुपम ने दिया इस्तीफा

मंत्री सुरेश शर्मा के भड़कने के बाद विभाग ने न केवल नक्शे की खोज शुरू कर दी है, बल्कि पिछले दो वर्षों में नाला उड़ाही के बजट की भी खोज शुरू हो गयी है। बजट तो मिल गया, और हैरतअंगेज तरीके से उसका हिसाब भी मिल गया। लेकिन, स्थितियां कुछ और ही बयां कर रही हैं कि नाली उड़ाही का काम हुआ ही नहीं। हुईं भी तो खानापूर्ति।

swatva

सूत्रों ने बताया कि नगर निगम के वर्तमान आयुक्त अमित कुमार पांडेय सन्नाटे में हैं। महज कुछ दिनों पूर्व योगदान देने वाले पांडेय ने अभिंयंताओं की बुलाई बैठक में निर्देश दिया कि वे हर स्तर से जलजमाव से मुक्ति का समाधान निकालें। महज 24 घंटे का वक्त है। इधर पूर्व आयुक्त रहे अनुपम कुमार सुमन ने इस्तीफा दे दिया है।

मंत्री श्री शर्मा उनके कार्यकाल को ही दोषी ठहरा रहे हैं। पर, हकीकत यह है कि लोग उनके गुणों की तारीफ कर रहे हैं। निगम के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले चीजों को जब वे दुरूस्त करने लगे तो मंत्रियों ने उन्हें वैसा करने से मना किया। उनके निकट के सूत्र बताते हैं कि उन्होंने राजनीतिक दबाव से उबकर इस्तीफा दिया। अभी कॅरियर बहुत दिनों की थी भी नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here