पटना : रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी मुजफ्फरपुर से पटना तक की पद यात्रा की समाप्ति के बाद चमकी बुखार से लगभग 190 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जब तक इस्तीफ़ा नहीं देते हैं, तब तक रालोसपा का आंदोलन चलता रहेगा। बच्चों की मौत एईएस से हुई है तथा सरकार बेवजह लीची को बदनाम कर रही है।
कुशवाहा ने नीतीश के इस्तीफे को लेकर मुजफ्फरपुर से पदयात्रा करते हुए शनिवार को पटना स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। रालोसपा के इस आंदोलन का समर्थन कर रहे वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी स्थल पर उपस्थित रहे। तथा उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सही मसले पर आंदोलन कर रहे हैं। बच्चे मर रहे हैं प्रभावित इलाके में बच्चों का इलाज नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने यह बात विधानमंडल में भी स्वीकार किया है कि हमने प्रभावित इलाको में सरकारी योजनाओं को पहुचने में विफल रहे है। बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसी विभाग में गड़बड़ी पाया जाता है तो सम्बंधित मंत्री का इस्तीफ़ा लेते है, ठीक उसी तरह इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। आज बच्चे मर रहे हैं, कल किसान मरेंगे। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से समन जारी कर इस मामले में जवाब माँगा था तब सरकार ने बुनियादी सुविधा, कुपोषण, दवाई, नर्स व डॉक्टर की कमी की बात कही थी।
राहुल कुमार