Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नई खुराफात : जेपी की तर्ज पर एलपी मूवमेंट खड़ा करेंगे तेजप्रताप

 

पटना : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप अब जेपी मूवमेंट की तर्ज पर बिहार में ‘एलपी यानी लालू प्रसाद’ मूवमेंट शुरू करेंगे। ऐसा वे छात्र राजद के बैनर तले करने वाले हैं। अपने इस ताजा राजनीतिक खुराफात का ऐलान आज उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से करते हुए खुद इसकी अगुआई करने की बात कही है।

अभी कल ही तेजप्रताप ने छात्र राजद कमेटी को भंग कर जनवरी में नई कमेटी के विस्तार की बात कही थी। और अब जेपी आंदोलन की तर्ज पर एलपी मूवमेंट की घोषणा। दरअसल, तेजप्रताप की ताजा कुलबुलाहट पार्टी में अपनी पूछ बरकरार रखने की नई कोशिश ही है। जगदा बाबू के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद तेजप्रताप को अहमियत मिलने की आशा थी। लेकिन, वे तो पूर्वे जी से भी दो कदम आगे के निकले। पार्टी मामलों में तेजस्वी की बढ़ती पकड़ के बीच तेजप्रताप ने पिता से मिली छात्र राजद की जिम्मेवारी को अधार बना अपनी उपयोगिता दिखाने का दांव खेला है।

इसके तहत उन्होंने यूथ विंग को सक्रिय कर लालू के नाम पर युवा आंदोलन खड़ा करने की रूपरेखा बनाई है। उन्होंने छात्र राजद की नयी कमेटी का विस्तार करने एवं उसमें कर्मठ लोगों को जिम्मेदारी देने की घोषणा भी की है। तेजप्रताप ने ऐलान किया कि छात्रों, बेरोजगारों, किसानों के हक के लिए राष्ट्रव्यापी LP आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। तेजप्रताप ने ट्वीट में लालू यादव के साथ अपनी तस्वीर डाल एक नारा भी लिखा है- ‘जब-जब छात्र बोला है। राज सिंहासन डोला है।’