Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा देश-विदेश बिहार अपडेट मधुबनी

नहीं रहे डा. जगन्नाथ मिश्रा, तीन बार बिहार के बने सीएम

नयी दिल्ली/पटना : तीन—तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज नेता डा. जगन्नाथ मिश्रा का आज सोमवार को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां आज दिन के साढ़े दस बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व. मिश्रा 83 साल के थे। बिहार की राजनीति में लगभग दो दशकों तक वे कांग्रेस के सबसे अहम नेता के तौर पर छाये रहे। डा. मिश्रा भारत के पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा के छोटे भाई थे। करीब तीन दशकों तक कांग्रेस में रहने के बाद डा. मिश्राा ने पार्टी छोड़ दी थी। बाद में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई और फिर वे सीएम नीतीश कुमार की जदयू के साथ हो गए थे। बाद में स्वास्थ्य कारणों से उनकी राजनीतिक सक्रियता काफी कम हो गई। उनके पुत्र पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा मधुबनी के झंझारपुर से विधायक रहे थे। फिलहाल वे भाजपा में हैं।