नहीं रहे रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचंद्र पासवान
नयी दिल्ली : समस्तीपुर से सांसद और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई रामचंद्र पासवान का आज रविवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया। रामचंद्र पासवान को पिछले गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा था। तब से उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
रामचंद्र पासवान के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चिकित्सकों ने दिल का दौरा की बात कही थी।
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट करके कहा है कि आप सभी को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा कि मेरे चाचा आदरणीय श्री रामचंद्र पासवान अब नहीं रहे। इधर उनके निधन पर सांसद अजय निषाद, सांसद वीणा देवी, लोजपा नेता व जिला पार्षद कुमोद पासवान, लोजपा जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य प्रोफेसर शब्बीर अहमद आदि ने शोक प्रकट किया है। सांसद अजय निषाद ने कहा कि रामचंद्र पासवान हमारे बड़े भाई की तरह थे। उनका लगातार सहयोग मिला। उनका निधन हमारी परिवारिक क्षति है।