नहीं चलेगा पीके का फार्मूला, इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी सिलसिले में एनडीए के घटक दल लोजपा ने प्रशांत किशोर के फॉर्मूले को नकारते हुए फॉर्मूला सुझाया है। हाजीपुर से लोकसभा सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी पार्टी लोजपा राज्य के 119 विधानसभा सीटों पर तैयारी की है। लेकिन उनकी पार्टी 43 सीटों पर दावा ठोका है।

पशुपति ने कहा कि लोकसभा में लोजपा को जितनी सीटें मिली थी। उन सभी सीटों पर शानदार जीत मिली थी और स्ट्राइक रेट 100 का रहा। इसलिए लोजपा की 43 सीटों की दावेदारी को ख़ारिज नहीं किया जा सकता। पशुपति ने एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू के बारे में कहा कि जिस तरह लोकसभा में 17 … 17 …… और 6 के फॉर्मूले पर पार्टी चुनावी मैदान में गई थी। उसी तरह विधानसभा के चुनाव में उसी फॉर्मूले पर भाजपा और जदयू को चुनावी मैदान में जाना चाहिए तथा लोजपा को 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

swatva

मालूम हो प्रशांत किशोर ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार भाजपा के साथ लड़ेंगे और विधानसभा में सीटों का बंटवारा 1:1.4 के आधार पर होगा। यानी जदयू 142 और भाजपा 101 तथा दोनों दल अपने हिस्से से लोजपा को सीटें देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here