पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी सिलसिले में एनडीए के घटक दल लोजपा ने प्रशांत किशोर के फॉर्मूले को नकारते हुए फॉर्मूला सुझाया है। हाजीपुर से लोकसभा सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनकी पार्टी लोजपा राज्य के 119 विधानसभा सीटों पर तैयारी की है। लेकिन उनकी पार्टी 43 सीटों पर दावा ठोका है।
पशुपति ने कहा कि लोकसभा में लोजपा को जितनी सीटें मिली थी। उन सभी सीटों पर शानदार जीत मिली थी और स्ट्राइक रेट 100 का रहा। इसलिए लोजपा की 43 सीटों की दावेदारी को ख़ारिज नहीं किया जा सकता। पशुपति ने एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू के बारे में कहा कि जिस तरह लोकसभा में 17 … 17 …… और 6 के फॉर्मूले पर पार्टी चुनावी मैदान में गई थी। उसी तरह विधानसभा के चुनाव में उसी फॉर्मूले पर भाजपा और जदयू को चुनावी मैदान में जाना चाहिए तथा लोजपा को 43 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।
मालूम हो प्रशांत किशोर ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार भाजपा के साथ लड़ेंगे और विधानसभा में सीटों का बंटवारा 1:1.4 के आधार पर होगा। यानी जदयू 142 और भाजपा 101 तथा दोनों दल अपने हिस्से से लोजपा को सीटें देंगी।