पटना : मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। पैत्रिक घर से एके—47 बरामदगी मामले में पटना के एमपी—एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वे सबके सामने बतायेंगे कि किसने उन्हें फंसाया।
अनंत सिंह ने खुला ऐलान किया कि वे पूरे मामले में निर्दोष हैं। सबको पता है कि किसके इशारे पर उनके साथ क्या—क्या खेल रचा गया है। अनंत सिंह ने कहा कि विधानसभा में मेरी बेगुनाही की आवाज गूंजेगी। डरता हूं क्या? सबके सामने कहूंगा कि मुझे किसके इशारे पर फंसाया गया है।
‘सुपर 30’ के नाम पर ‘रामानुजन स्कूल’ में दाखिला, आनंद कुमार HC में तलब
मालूम हो कि 22 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। भागलपुर जेल में बंद अनंत सिंह को इसमें शामिल होने की अनुमति मिल गई है। अनंत सिंह के बाढ़ स्थित लदमा के पैत्रिक घर से पुलिस ने एके—47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। उनपर हत्या की सुपारी देने की साजिश करने का भी आरोप लगा है। इन मामलों में वे फिलहाल भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।