नदियों को प्रदूषित करने वाले चीनी मिलों की 20 लाख बैंक गारंटी जब्त

0

पटना : विधानसभा में आज गंडक नदी में चीनी मिलों द्वारा जहरीला प्रदूषित पानी डाले जाने का मामला उठा। यह मामला विधायक रामचंद्र सहनी ने उठाया उनका प्रश्न था कि पश्चिमी चंपारण में स्थित राम नगर, नरकटियागंज एवं मंझौलिया चीनी मिलों द्वारा गंदे व जहरीले पानी बूढ़ी गंडक नदी में डाल दिये जाते हैं। इसके कारण नदी का पानी जहरीला हो गया है और उस नदी में पलने वाले जीव-जंतु का अस्तित्व खतरे में है। विधानसभा में उठे इस प्रश्न का उत्तर माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के वगहा में तिरुपति शुगर मिल, नरकटियागंज में न्यू स्वदेशी शुगर मिल मंझौलिया में मंझौलिया इंडस्ट्री लिमिटेड। इन शुगर मिलो में प्रदूषित जल के उपचार हेतु संयंत्र स्थापित है। इन्हें निर्देश दिया गया है कि नदियों में किसी भी तरह के प्रदूषित जल न छोड़े। इसके वावजूद मंझौलियां और लौड़िया चीनी मिलों द्वारा प्रदूषित जल नदियों में छोड़े जाने कि शिकायत मिली। इस पर कारवाई करते हुए सरकार ने उन मिलों की 20-20 लाख की बैंक गारंटी जब्त कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here