पटना पहुंचे नड्डा, कहा – मैं अपनी जन्मस्थली आया हूं, जयप्रकाश से मिलती है प्रेरणा

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार से दो दिवसीय भाजपा संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोगित की जा रही है। इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे हैं।

वहीं, पटना पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट से जेपी गोलंबर तक रोड शो किया। इस रोड शो में जेपी नड्डा के साथ भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस रोड शो में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल थे। जेपी गोलंबर के पास स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माल्यार्पण किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी जन्मस्थली आया हूं पटना आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

swatva

जेपी नड्डा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण से मुझे प्रेरणा मिली थी। बिहार से राजनीति की शुरूआत की थी। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी जन्मस्थली आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज पुरानी यादें ताजा हो गयी है। बिहार से मेरा खास जुड़ाव रहा है। बिहार आकर पुरानी यादें ताजा हो जाती है।

गौरतलब हो कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा हाई कोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो की शुरुआत की। इस रोड शो में जेपी नड्डा के साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, एमएलसी संजय मयूख, नितिन नवीन समेत अन्य नेता मौजूद थे। जेपी नड्डा का यह रोड शो जेपी गोलंबर पर जाकर समाप्त हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here