नड्डा का बिहार के BJP सांसदों को निर्देश- NDA के सभी उम्मीदवारों का सुनिश्चित करें जीत
दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीते कल यानी शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता ने बिहार भाजपा सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसदों को एनडीए को सभी सीटों पर चुनाव जिताने के लिए काम करने का निर्देश दिया। इस बैठक में कहा गया कि सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संवाद कार्यक्रम से प्रदेश के हर स्तर के पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए।
नड्डा ने कहा कि राज्य के भाजपा सांसद सिर्फ अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को नहीं बल्कि, एनडीए के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे। कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी सांसद अभी से जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू कर दें।
बिहार के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों, योजनाओं तथा जनहितकारी निर्णयों को लेकर जनता के बीच जाने के लिए एनडीए तैयार है। बिहार के विकास में एनडीए सरकार ने जो परिवर्तनकारी काम किये हैं, उसे निरंतरता को बरकरार रखने के लिये पार्टी पूरी प्रतिबद्धता से जनता से संपर्क व संवाद को आगे बढ़ाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को बताया कि पार्टी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों में वर्चुअल बैठकें करने का निर्देश जारी हुआ है। हर सांसद प्रत्येक दिन ग्राम पंचायतों में जाकर जनता से मिलेगा। सितंबर महीने में उन्हें लगभग 55 से 60 पंचायतों का दौरा करना होगा। जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ भी सांसदों को बैठक कर उनसे बात करनी होगी।