पटना : नाबार्ड हाट गांधी मैदान में राष्ट्र स्तरीय मेला सह प्रदर्शनी नाबार्ड हाट मेला वैसे उद्यमियों के लिए है जो छोटे-छोटे स्केल पर काम करते हैं या लोन लेकर काम करते है। मेला का आयोजन विभिन्न बैंकों के द्वारा किया गया है। तथा मेला में विभिन्न बैंको के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ नाबार्ड हाट में कुशल कारीगरों के द्वारा विभिन जिलों से आये उद्यमियों के द्वारा कुल 118 स्टॉल लगाए गए हैं, जहाँ सरस मेला से ज्यादा वस्तुएं उपलब्ध है। देश के विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिल रहे हैं। तमिलनाडु के थंजावुर की पेंटिंग, झारखंड की लाह, कोलकाता के जूट उत्पाद व कृत्रिम आभूषण, वाराणसी के लकड़ी के खिलौने उचित मूल्य में खरीदे जा रहे हैं।
मेला में राजस्थान की लकड़ी, पत्थरों से बने सजावटी सामान, मध्यप्रदेश के टेराकोटा व बांस के बने उत्पाद, ओडिशा की संबलपुरी साड़ियां, पंजाब, हरियाणा के कपड़े और उत्तराखंड के मसाले जूस आदि उत्पाद मेला के मुख्य आकर्षक है। बिहार की मधुबनी पेंटिंग, जाता सत्तू, आचार, पापड़ से लेकर सजावटी सामान, खादी के कपड़े, जूते, चप्पल और सिल्क की साड़ियां की दुकानों पर चहल-पहल ज्यादा है। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन होगा।
नाबार्ड मेला में सबसे यह जानकारी दी जाती है कि कैसे होम लोन लिया जाता है, व्यपार के लिए लोन लिया जा सकता है, PNB बैंक के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। यह मेला पटना के गांधी मैदान में 29 दिसंबर तक चलेगा।
निशा भारती