पटना/आरा : सेक्स कांड में पिछले 5 माह से फरार चल रहे संदेश के राजद विधायक अरुण यादव पर नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरा टाऊन थाने में उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने और कुर्की के बावजूद कानून को ठेंगा दिखाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
राजद विधायक अरूण यादव ने नाबालिग से किया रेप
विधायक पर आरोप लगाया गया है कि कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार व कुर्की के आदेश के बावजूद वे फरार चल रहे हैं। आरा की नाबालिग लड़की द्वारा विधायक के पटना स्थित फ्लैट पर उसे भेजे जाने और उसके साथ यौन शोषण के आरोपों में वे गहरे फंसे हैं। आरा पाक्सो कोर्ट ने इस मामले में पुलिस से रोजाना का अपडेट मांगा था। इसी के दौरान कांड के अनुसंधानकर्ता ने विधायक पर नई प्राथमिकी का उल्लेख किया।
छत्तीसगढ़ में जवानों के बीच खूनी संघर्ष, 6 की मौत
पुलिस पहले ही राजद विधायक के चार बैंक खातों पर रोक लगा चुकी है। जुलाई माह में सेक्स कांड का खुलासा होने के बाद चार लोगों के खिलाफ अप्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसमें संदेश विधायक अरुण यादव, लखनऊ के रिंकू, पटना के एक होटल के मैनजर और एक शराब कारोबारी का नाम शामिल है।
Comments are closed.