Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आरा पटना बिहार अपडेट

नाबालिग ने राजद विधायक का लिया नाम, रेप में गिरफ्तारी तय!

भोजपुर : बहुचर्चित पटना सेक्‍स रैकेट में संदेश के राजद विधायक अरूण यादव बुरी तरह फंस गए हैं। उन्‍हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पीडि़त नाबालिग लड़की ने कोर्ट में दिए अपने बयान में उनका नाम लिया है। इस प्रकार अरूण यादव राजद के दूसरे ऐसे विधायक हैं, जो रेप के मामले में सीधे घिरते नजर आ रहे हैं। उनसे पहले आरजेडी के ही एक तत्‍कालीन विधायक राजबल्‍लभ यादव को नाबालिग से बलात्कार के मामले में सजा हो चुकी है।

संदेश विधायक के खिलाफ क्या है पूरा मामला

बीते 18 जुलाई को पटना में संचालित सेक्स रैकेट से एक नाबालिग लड़की भागकर भोजपुर पुलिस के पास पहुंची थी। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे पटना में एक इंजीनियर व एक विधायक के आवास पर भेजा जाता था। आवास नंबर के आधार पर आरोप के घेरे में आए राजद विधायक ने अपना हाथ होने से इनकार किया था। लेकिन नाबालिग के बयान के बाद गिरफ्तार सेक्‍स रैकेट संचालिका अनिता देवी ने लडकी को विधायक आवास पर भेजे जाने की बात स्वीकारी थी।
अब पीडि़त नाबालिग ने कोर्ट में विधायक का नाम लेकर बयान दिया कि राजद एमएलए ने अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दोबारा कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान में विधायक का नाम लिया।

विधायक को कभी भी गिरफ्तार कर सकती पुलिस

लड़की के कोर्ट में ताजा बयान के बाद अब पुलिस विधायक समेत अन्य रसूखदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी देगी। कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्‍पेक्‍टर चंद्रशेखर गुप्ता ने आवेदन देकर कोर्ट से सीलबंद लिफाफे में बयान की कॉपी प्राप्त की। इसके बाद सीधे एसपी कार्यालय जाकर उन्‍होंने सीलबंद लिफाफे को सौंप दिया। भोजपुर एसपी ने बताया कि चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पीडि़ता ने एक विधायक का नाम लिया था। उसकी जांच का आदेश कांड के अनुसंधानकर्ता और डीएसपी को दिया गया था। एसपी ने बताया कि इसके अलावा उन्‍होंने अपनी पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी पीडि़ता का दोबारा बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था।