Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद बिहार अपडेट

नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप, भड़के लोगों ने दाउदनगर थाना घेरा

औरंगाबाद : नाबालिग से हुए गैंगरेप की एक घटना को दबाने से भड़के ग्रामीणों ने आज शनिवार को औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने का घेराव किया और जमकर आगजनी करते हुए आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ सैंकड़ों लोगों ने डीएम—एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। घटना थानाक्षेत्र के चौरम गांव का है जहां एक नाबालिग को जबरन अगवा कर उसी के गांव के चार लड़कों ने गैंगरेप किया फिर उसे गांव के बाहर एक पईन में जख्मी कर फेंक दिया।

फिलहाल पीड़िता का इलाज जमुहार मेडिकल कॉलेज, सासाराम में चल रहा है। जानकारी के घटना गुरुवार की रात की है और लड़की शुक्रवार की सुबह बेहोशी की हालत में गांव के पईन के समीप से बरामद की गई। लोगों का कहना है कि पुलिस को जब सूचना दी गई तो वह इस मामले को छिपाने में लग गई। बाद में शुक्रवार की रात के पीड़िता का बयान पुलिस ने लिया जिसमें गांव के चार लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।

आज शनिवार को यह मामला जंगल की आग की तरफ आस-पास के गांवों में फैल गया। इसके बाद सैकड़ों लोग पुलिस के रवैये के विरोध में दाउदनगर थाना पहुंचे और नारेबाजी तथा आगजनी की। लोगों ने आवागमन भी बाधित कर दिया। स्थानीय लोग डीएम और एसपी को वहां बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा।