राहुल गांधी पर बनी इस फिल्म को देखने से पहले यह जरूर पढ़ लें।

0
Poster of the film My Name is RaGa

मुंबई : हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर फिल्म बनी थी, जिसको लेकर कांग्रेस खुद कंफ्युज थी कि उस फिल्म का विरोध करें अथवा नहीं। खैर फिल्म आई और चली भी गई। मनमोहन सिंह के बाद अब राहुल गांधी के जीवन पर भी एक फिल्म बनी है, जिसका नाम है ‘माइ नेम इज़ रागा।’ (रा— राहुल और गा—गांधी)। यह फिल्म ठीक चुनावी मौसम यानी इस साल अप्रैल में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म विशुद्ध रूप से राहुल के प्रचार के लिए बनायी गई है। 10 फरवरी को इसका पहला आधिकारिक टीज़र रिलीज किया गया। जाइए, जानते हैं टीज़र की खास बातें।

टीज़र के आरंभ में दिखाया गया है कि ​किशोर राहुल स्वीमिंगपूल में नहा रहे हैं। पास में उनकी दादी इंदिरा गांधी बैठी हैं। तभी इंदिरा पर ताबड़तोड़ फायरिंग होती है। इंदिरा गिर पड़तीं हैं और राहुल उनसे लिपट कर रोते हैं। एक दृश्य में राहुल अपने पिता से पूछते हैं कि क्या दादी की तरह आप भी मार दिए जाएंगे? उसके बाद राहुल का प्रेस सम्मेलन, रैली, संवाद के साथ—साथ मनमोहन, सोनिया व प्रियंका के साथ तालमेल को आदि को दिखाया गया है। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का भी किरदार है, जो एक सीन में राहुल को टीवी पर देखकर चिंतित होते हैं। असल जीवन में शायद ही ऐसा हआ होगा।
राहुल गांधी का किरदार एफटीआईआई से पढ़े अभिनेता अश्विनी कुमार ने निभाया है। उन्होंने अभिनय कम और नकल ज्यादा की है। टीज़र देखने पर पता चलता है कि ​फिल्मकार का जोर कहानी कहने पर कम है और राहुल की ब्रांडिंग करने में ज्यादा। टीज़र देखने से लगता है यह खुद का स्पूफ है। इसके निर्देशक रूपेश पॉल हैं, जिनके 10 साल के खाते में अब तक कोई हिट या पुरस्कृत फिल्म दर्ज नहीं है।

swatva
a scene from teaser of the film ‘My Name is Raga’

यह भी जानना जरूरी है कि पीएम मोदी पर बायोपिक बनाने की घोषणा हुई, जिसमें विवेक आॅबरॉय मोदी का किरदार निभाएंगे। उस फिल्म के बनने से पहले ही ‘माइ नेम इज़ रागा।’ आ रही है। मजे की बात है कि फिल्म ‘दी एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर ने डॉ. महमोहन सिंह का किरदार निभाया था, अब ‘माइ नेम इज़ रागा’ में अनुपम के भाई राजू खेर डॉ. सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here