पटना: वैशाली जिलान्तर्गत बहलोलपुर दियारा में हुए पुलिस मुठभेड़ का अपराधियों के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसका जीता जागता उदाहरण है मंगलवार की सुबह मुज़फ़्फ़रपुर की घटना। मुज़फ्फरपुर में एक रैफ जवान समेत दो लोगों की हत्या पिछले 24 घंटे के अंदर कर दी गयी। मंगलवार की घटना कांटी थाना इलाके के फरदो गांव की है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। घटना के बाद से मृतक और आरोपी के घर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। ताजा मामला कांटी थाना इलाके की है, जहां एक कपड़ा व्यवसायी सोहैल हसन की हत्या गोली मारकर कर दी गयी। पुलिस के मुताबिक पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
रैफ जवान की हत्या की पड़ताल
कल शाम करीब 7.30 बजे एक रैफ जवान सुधीर कुमार मांझी की हत्या गोली मारकर उस वक्त कर दी गयी जब वह पुलिस लाईन से ड्यूटी कर बैरक लौट रहा था। बस को ओवरटेक करने के विवाद को लेकर हुई बकझक के बाद सुधीर की हत्या माड़ीपुर में कर दी गयी। अपराधी हत्या कर फरार हो गये और रैफ के जवान मूकदर्शक बने रहे।
कल एक अन्य घटना में भोजपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गयी। लगातार हो रही आपराधिक घटना ने पुलिसिंग की कलई खोल दी है। हाल हीं में सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को बढ़ रहे अपराध को लेकर नसीहत दी थी। हालांकि डीजीपी पांडेय ने एक सप्ताह के अंदर फर्क महसूस कराने का दावा किया था जो अभी तक कोरा ही साबित हुआ हैं। हां, एक बात जरूर है कि पुलिस की बंदूक गरजने लगी है। इसी का परिणाम है कि वैशाली में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधी ढेर कर दिये। नवादा में एक नक्सली भी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया।