मुजफ्फरपुर की पीड़िता ने दम तोड़ा, पटना में विरोध-प्रदर्शन

0

पटना : अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती की पटना में सोमवार की रात हुई मौत के बाद बवाल अहियापुर, पानी टंकी चौक, खबडा सहित कई जगह लोगों ने किया सड़क जाम पुलिस जाम हटाने में जुटी चारों ओर आक्रोश है। युवती के स्वजन पटना में मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वे सीएम के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे। उनका आरोप है कि युवती को विगत तीन साल से परेशान किया जा रहा था। जब-जब थाने में शिकायत की गई, पुलिस ने कोई पहल नहीं की और आज स्थिति इस स्तर पर पहुंच गई, बेटी नहीं रही । परिजनों का कहना है कि हमारी बच्ची को इंसाफ चाहिए। आरोपितों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। घटना को लेकर राजधानी पटना में नाराज लोगों ने दिल्ली- हावड़ा रेलखंड को जाम कर दिया है। लोगों ने राज्यरानी एक्सप्रेस को रोककर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक और सड़क को जाम कर रखा था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here