Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट मंथन मुजफ्फरपुर संस्कृति

मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़

मुजफ्फरपुर : सावन की तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में आज अचानक भगदड़ मच गई। जलाभिषेक के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस भगदड़ में 25 कांवरिया घायल हो गये। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

उत्तर बिहार के लोग सोनपुर के निकट गंगा के पहलेजा घाट से कलश में जल भरकर बड़ी संख्या में मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में आज कांवरियों की भीड़ एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में मंदिर परिसर के निकट आमगोला पुल पर अनियंत्रित हो गयी। इस कारण वहां भगदड़ मच गयी और बैरियर टूट गया। हादसे में दो महिलाएं बेहोश हो गयीं जबकि कई कांवरियों को चोट आई है। बेहोश महिलाओं को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की मुस्तैदी से भीड़ को नियंत्रित किया जा सका।

मालूम हो कि उत्तर बिहार के इस विख्यात मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार तड़के से ही मंदिर में जुटनी शुरू हो गई। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने शिवलिंग पर अरघा के माध्यम जलाभिषेक का प्रबंध किया ताकि भक्त-श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर भगदड़ की स्थिति न पैदा कर दें। लेकिन इन तमाम कोशिशों के बाद भी भगदड़ मच ही गई। लोगों ने इस हादसे को किसी बड़े हादसे से पहले की चेतावनी करार दिया ​है। स्थानीय प्रशासन ने भी इसे देखते हुए अपनी सुरक्षा कवायद को और कड़ा करने का फैसला किया है।

(विजय शाही)