नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम जिस दिन आये, उस दिन एक मुस्लिम परिवार में बच्चे का जन्म हुआ। माता—पिता ने उस बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया। बच्चे की मां और प्रसूता मैनाज बेगम ने कहा कि उन्होंने यूं ही नहीं बच्चे का नाम मोदी जी के नाम पर रख दिया। एक तो इस दिन उन्होंने करिश्माई विजय हासिल की, दूसरे इसी दिन अल्लाह ने हमें बेटा फराहम किया। अब इतनी महान और प्रोग्रेसिव शख्सियत के नाम से बेहतर और कौन नाम इस बच्चे के लिए हो सकता था, जो इतने महान पल में पैदा हुआ।
तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के हीरो बने नरेंद्र मोदी
प्रसूता मुस्लिम महिला मैनाज बेगम ने कहा कि वे नरेन्द्र मोदी जी के बारे में देखती सुनती आ रही हैं। मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं। तीन तलाक पर कानून बनाकर मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को बड़ा सहारा दिया है। उनकी इस प्रोग्रेसिव सोच ने रूढ़ीवाद की दकियानूस जंजीरों में जकड़ी मुस्तिम बहनों को एक नई आस दी है।
मुस्लिम महिला मैनाज के ससुर इदरीस ने कहा कि मोदी जी के प्रति उनकी खुद भी व्यक्तिगत रुचि है, वे हमारे देश के नेता हैं। समाज क्या कहेगा के सवाल पर इदरीस ने कहा कि यह पारिवारिक फैसला है। इसमें कोई कैसे दखल दे सकता है? मालूम हो कि यूपी के गोंडा जिलांतर्गत वजीरगंज कस्बे में मो. इदरीस की बहू मैनाज ने 23 मई को चुनाव परिणाम वाले दिन एक बच्चे को जन्म दिया। जब बच्चे का नाम रखने की बात चली तो इदरीस की बहू ने अपने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रखने की जिद पकड़ ली। शीघ्र ही घरवालों को उसके फैसले के आगे झुकना पड़ा।
इसके बाद ससुर इदरीस और मैनाज ने डीएम के नाम एक शपथ पत्र बनवाया और उसे जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करा दिया। बताया गया कि शपथ पत्र को वीडीओ परसापुर महरौर को भेजा गया है, जहां की कार्रवाई के बाद परिवार रजिस्टर में नवजात का नाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी दर्ज हो जाएगा।