नगर निकाय चुनाव ने पकड़ी गति, वोटरों के पास पहुंचने लगे प्रत्याशी
पटना : शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही पटना जिले में महापौर, उप महापौर और वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों ने गहन प्रचार फिर शुरू कर दिया है। पटना नगर निगम के लिए दूसरे चरण में 28 दिसंबर को मतदान होगा। इसके तहत कुल मिलाकर 17,34,470 लोग नागरिक निकाय के 75 वार्डों में 1,895 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता और महापौर पद उम्मीदवार सरिता नूपनी ने कहा कि एसईसी ने स्पष्ट कर दिया है कि नए सिरे से नामांकन पत्र दाखिल करने की कोई जरूरत नहीं है। “तदनुसार, मैंने अपना अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के निलंबन के दौरान भी, मैं निवासियों के साथ संपर्क में थी और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए उनके पास पहुँच रही थी। जब डेंगू के मामले बढ़ रहे थे, तो मैंने लोगों की हरसंभव मदद करने का कदम उठाया।”
वहीं पटना की निवर्तमान महापौर सीता साहू ने भी प्रचार में तेजी लानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक चार विधानसभा क्षेत्र कवर कर चुकी हैं। उन्होंने शहर में विकास के उद्देश्य से अपने चुनाव घोषणापत्र पर भी प्रकाश डाला। वहीं वार्ड नंबर 44 की निवर्तमान पार्षद माला सिन्हा ने कहा कि चुनाव अभियान तेज करने का समय आ गया है क्योंकि मतदान के लिए केवल तीन सप्ताह बचे हैं। वाई-फाई ज़ोन, वेंडिंग ज़ोन, घरों में पानी की आपूर्ति और ऑटोरिक्शा के लिए नामित स्टैंड आदि कुछ ऐसे वादे हैं जो माला सिन्हा ने वोटरों से किए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों ने पिछले पांच वर्षों में मेरे काम को देखा है। अगर एक और मौका दिया जाता है, तो मैं स्वच्छता, झुग्गीवासियों के लिए आश्रय, सार्वजनिक शौचालय, जागरूकता और नगर निकाय के आय के स्रोतों पर काम करने पर फोकस होगा।
निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी ने भी अपने चुनावी घोषणापत्र को उजागर करते हुए शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया है। वार्ड नंबर 52 की निवर्तमान पार्षद महजबीन नाज, पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी ने भी घर-घर प्रचार शुरू कर दिया है।
(हर्षिता पांडेय, जनसंचार विभाग, पटना विवि)




