मुंगेर : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन कानून लागु है। इस लॉकडाउन के कारण देश में सारे स्कूल ,कॉलेज,विश्वविद्यालय बंद है। हालांकि इसके बाबजूद पढ़ाई में हो रही कठनाई को कम करने के लिए ऑनलाइन क्लासेज की शुरआत बहुत सारे राज्यों में की गयी है।
इसी बीच बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय में भी ऑनलाइन क्लासेस की शुरआत हो गयी है। विश्वविद्यालय प्रसाशन ने बताया कि प्रारंभ में Google drive में विषय वार लेक्चर वीडियो अपलोड होना आरंभ हुआ। उसके लिंक के UMIS सॉफ्टवेयर से SMS के माध्यम से संबंधित विषय के विद्यार्थियों को भेजा गया। इसमें ऐसे भी लेक्चर बने जिन्हें 1700 -1800 viewers भी मिले। उसके बाद वि वि का एक यू ट्यूब चैनल खोला गया है। सभी प्राध्यापकों के ईमेल आईडी को मुंगेर विश्वविद्यालय के इस यूट्यूब चैनल से सम्बद्ध कर दिया गया है।
यू ट्यूब चैनल पर प्राध्यापक स्वयं कर रहें वीडियो अपलोड
https://www.youtube.com/channel/UC7cY944h5uVDyBBiVNR99vQ इस यू ट्यूब चैनल पर प्राध्यापक स्वयं ही अपलोड कर रहे हैं। अब तक 634 subscribers का होना इसकी बढ़ती लोकप्रियता का द्योतक है।इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि दो वर्ष पुराने इस वि वि में स्नातक वर्ग के दो खंडों में विद्यार्थी हैं। सभी स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के विद्यार्थियों को पूर्व में ही सेन्ट अप किया जा चुका था। उनकी परीक्षाएँ 24/25 मार्च से निर्धारित थीं। देश मेंकोरोना वायरस के संक्रमण को काम करने के लिए लॉकडाउन होने के कारण इन्हें स्थगित करना पड़ा। हालांकि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रिभिजन क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है।
पी०जी० के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के हो रहे प्रयास
विश्वविद्यालय प्रसाशन ने बताया कि दो कॉलेजों में पी०जी० हैं। पी०जी० के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के प्रयास हो रहे हैं । विज्ञान, मानविकी तथा वाणिज्य इन सभी वर्गों के प्राध्यापकों द्वारा नियमित रूप से विश्वविद्यालय यूट्यूब चैनल पर स्व-स्व शिक्षण सामग्री का वीडियो अपलोड किया जा रहा है। अब तक 35 से अधिक वीडियो अब तक अपलोड हो गए हैं । कुछ प्राध्यापकों द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों हेतु नोट्स तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें यथाशीघ्र ही मुंगेर विश्विद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहने एवं उनके संशयों एवं प्रश्नों के निवारण हेतु प्रति कक्षा व्हाट्सएप समूह निर्मित कर लिया है। विद्यार्थी स्वयं भी यूजीसी द्वारा निर्देशित एवं उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइटों से अध्ययन कर रहे हैं, जैसे पी०जी० पाठशाला, यूजीसी MOOCs, स्वयंप्रभा आदि। विद्यार्थी नियमित रूप से शिक्षण सामग्री से सम्बंधित विविध वेबसाइटों के लिंक UMIS के द्वारा SMS से प्राप्त कर रहे हैं।