कोरोना के जद में मुंगेर सांसद सह जदयू अध्यक्ष, आज ही बाढ़ नगर पालिका के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी गंभीर हैं। सोमवार को भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कई फरियादी समेत कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट धीरे-धीरे राजनीतिक गलियारों में भी अपना पांव जमा रहा है। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि मेरा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव किया गया है। अब खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और जल्द से जल्द RTPCR टेस्ट करवाएं।
जानकारी हो कि, मुंगेर सांसद आज ही पटना जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल में नगर पालिका के ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान वह बहुत सारे लोगों के संपर्क में भी आए थे।
मुंगेर सांसद के अलावा इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल हुए थे। बाढ़ के इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान उन्होंने जनसमूह को भी संबोधित किया था।