मुंगेर में रोज फूट रहा जमातियों का कोरोना बम, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने पर सीएम ने कहा…
मुंगेर/पटना : जमातियों ने बिहार के मुगेर जिले को कोरोना के लिहाज से काफी खतरनाक बना दिया है। यह बिहार का सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने वाला जिला बन चुका है। यहां जमालपुर समेत विभिन्न इलाकों में अब रोजाना कोरोना बम फूट रहे हैं। आज सोमवार की सुबह भी जमालपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग ने आज के पहले कोरोना अपडेट में जानकारी दी कि जमालपुर के इन नए कोरोना मरीजों में आठ महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। इसे लेकर अब मुंगेर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 83 हो गई है।
ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छिपाएं लोग : नीतीश
मुंगेर के हालात को देखते हुए राज्य के सीएम को भी आगे आना पड़ा और उन्होंने बयान दिया कि लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छिपाएं। लोग सहयोग नहीं देंगे तब सरकार का काम काफी मुश्किल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि राज्य में बाहर से आये लोगों की सघन जांच कराएं।
बिहार में सर्वाधिक संक्रमण वाला जिला
मुंगेर में कोरोना का कहर फैलाने में जमातियों ने बड़ी भूमिका निभाई। यहां दुबई से आये एक मरीज और जमालपुर के एक अन्य जमाती ने ऐसा कोरोना फैलाया कि मुंगेर आज बिहार में कोरोना सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाला जिला बन गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है।
जमातियों की करतूत अब भुगत रहा बिहार
बिहार में शुरू में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा था कि पहले विदेश से आए लोग संक्रमित हुए। उसके बाद उनके कॉन्टैक्ट्स के लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमण की इस चेन को बहुत हद तक तोड़ा जा चुका है। किंतु अब नया ट्रेंड जमातियों वाला मिल रहा है। इसमें जमातियों और अन्य प्रवासियों अथवा राज्य के बाहर से लोगों में संक्रमण पाया जा रहा है और उनके माध्यम से यह लोगों में फैल रहा है।