Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट मुंगेर

मुंगेर में ललन व अनंत सिंह की दाल में नागमणि का तड़का? तेजस्वी बनेंगे रेफरी?

पटना : मुंगेर लोकसभा सीट अभी से हॉटकेक बन गया है। पहले बाहुबली अनंत सिंह ने इस सीट के बहाने नीतीश कुमार और ललन सिंह से सियासी बदला लेने की ठानी, वहीं अब महागठबंधन में भी उनकी यहां से दावेदारी को लेकर रार मच गई है। एकतरफ पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें ‘बैड एलिमेंट’ कहते हुए महागठबंध में उनके लिए दरवाजा साफ बंद बता दिया। वहीं जीतनराम मांझी द्वारा अनंत का समर्थन किए जाने के बाद आज इस प्रकरण में नया ट्वीस्ट आ गया है। रालोसपा ने मुंगेर सीट पर अनंत की दवेदारी का पुरजोर समर्थन करते हुए उन्हें ही वहां से महागठबंध प्रत्याशी बनाने की मांग कर डाली है।

मालूम हो कि जब से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने मुंगेर सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है, सूबे में सियासी घमासान मच गया। कभी नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अनंत सिंह ने पहले तो लालू प्रसाद का गुणगान शुरू कर दिया। लेकिन तेजस्वी ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए उनकी दवेदारी को सिरे से खारिज कर दिया। आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि महागठबंधन को चाहिए कि वह अनंत सिंह को मुंगेर से उम्मीदवार बनाए। उन्होंने कहा के एनडीए कैंडिडेट को हराने के लिए वह बेहतर प्रत्याशी हो सकते हैं और इसके लिए रालोसपा ने लालू यादव से भी मांग की है।

साफ है कि अनंत सिंह की दावेदारी पर महागठबंधन के भीतर अलग-अलग मत ने इस मामले को दिलचस्प मोड़ दे दिया है। आपको बता दें कि मुंगेर सांसद वीणा देवी ने परसों ही मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जमकर हमला बोला था। वीणा देवी ने जेडीयू के कद्दावर नेता और नीतीश के करीबी ललन सिंह की मुंगेर से एनडीए की उम्मीदवारी पर अपनी सहमति दी थी।
इससे पहले चिराग पासवान ने भी कहा है कि एनडीए के भीतर अगर सहमति बनती है तो वह मुंगेर सीट की अदला-बदली कर सकते हैं। बहरहाल आरएलएसपी के समर्थन के बाद ये माना जा रहा है कि अनंत सिंह इस सीट से महागठबंधन की तरफ से लड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी घोषणा कर रखी है कि अगर सहमति नहीं बनेगी तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।