Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

JDU के हुए मुनेश्वर और राजेश राम, कहा : अन्य दलों में काबिल नेता को नहीं मिलता महत्व 

पटना : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समरोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे। इनके साथ ही पंचायत प्रतिनिधि से चुनाव जीतकर एमएलसी रहे राजेश राम भी कांग्रेस को छोड़ जदयू में शामिल हुए।

मालूम हो कि मुनेश्वर चौधरी राजद से 5 बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर वह पप्पू यादव की पार्टी जाप में शामिल हो गए थे। लेकीन अब वह नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर बिहार की राजनीति करेगें।

वहीं, जदयू की सदस्यता लेते हुए मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के काम से वो 2005 से ही प्रभावित हैं और 2015 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री बनने का भी मौका मिला था। राजद में लंबे समय तक उन्होंने सेवा की लेकिन पार्टी ने उनके महत्व को नहीं समझा। अब राजद पहले वाली पार्टी नहीं रही इसलिए उन्होंने जदयू ज्वाइन करने का फैसला लिया। अब जदयू में ही रहकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।

नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं

वहीं, इनके साथ शामिल हुए राजेश राम ने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं तो उसे निभाते भी हैं लेकिन दूसरी पार्टियां सिर्फ राजनीति करती हैं। विकास से उनका कोई मतलब नहीं है। बिहार में हुए विकास कार्य से प्रभावित होकर ही आज जदयू में शामिल होने का फ़ैसला लिया।

इसके साथ ही बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमलोग पार्टी की तरफ से दोनों नेताओं का स्वागत करते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि इन दोनों के पार्टी में शामिल होने से जदयू और मजबूत होगी। इसके साथ ही मंच पर मौजूद अशोक चौधरी, संजय सिंह सहित तमाम नेताओं ने इन दोनों नेताओ का स्वागत किया।